राजा रघुवंशी की हत्या में अब एक नया मोड़! सोनम के भाई ने ऐसा क्या कहा?

सोनम रघुवंशी ने खुद सरेंडर किया, लेकिन भाई की कॉल हुई वायरल

वायरल ऑडियो में सोनम का भाई गोविंद कहता है – "मैंने खुद सोनम को पुलिस कस्टडी में दिया"

कॉल आया रात 1:30 बजे, गोविंद ने कहा – "मैं शिलांग एयरपोर्ट पर था"

गोविंद का दावा – सोनम पर लग रहे आरोप गलत हैं, मैंने ही थाने को फोन किया

पुलिस कह रही – सोनम ने सुपारी देकर राजा की हत्या करवाई

सोनम का दावा – "हमें ट्रिप के दौरान अगवा किया गया, मेरे पति की हत्या की गई"

सोनम के मुताबिक – "गहने लूटे, गाड़ी में बिठाकर गाजीपुर छोड़ दिया"

पुलिस: हत्या में सोनम समेत 5 आरोपी शामिल

Raja Raghuvanshi की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का सच - सिर पर दो वार

Sonam Raghuvanshi का राज कुशवाहा के साथ अफयेर- रिपोर्ट्स

पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा, एक सागर से गिरफ़्तार हुआ

पुलिस का बयान – पर्याप्त सबूत मिले, कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड दी है