Kedarnath Temple से करीब 5 km पहले जंगल वाले इलाके में Helicopter क्रैश हुआ।

चार धाम के लिए 40 दिनों से भी कम समय में यह 5वां हेलिकॉप्टर हादसा है।

यह helicopter Dehradun से Kedarnath दर्शन के लिए जा रहा था। 

1 pilot समेत 6 लोग थे, जिनमें 2 साल का बच्चा भी था। 

ख़राब मौसम के कारण Pilot ने emergency landing की कोशिश की, लेकिन हेलिकॉप्टर पहाड़ी से टकरा गया।

Initial reports में सभी के मारे जाने की खबर है।

PM Modi और CM Pushkar Dhami ने गहरा शोक जताया। Pilot के परिवार को भी मदद दी जाएगी।

Helicopter Kestrel Aviation का था — ये company Kedarnath के लिए private chopper services देती है।

DGCA और Civil Aviation Ministry ने inquiry के आदेश दिए हैं।