Sikkim Accident में लापता हुआ Pratapgarh का कपल | 11 दिन से गायब, पिता ने कही दिल छू लेने वाली बात

Breaking News: अभी के Meghalaya का #SonamRaghuvanshi और Raja Raghuvanshi का केस ठंडा नहीं पड़ा, सिक्किम में एक और कपल लापता हो गया है। “जब तक मेरा बेटा और बहू मुझे नहीं मिल जाते, मैं #Sikkim छोड़ने वाला नहीं हूं।” ये शब्द हैं प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के रहने वाले शेर बहादुर सिंह के, जिनके बेटे कौशलेंद्र और बहू अंकिता का 11 दिन से कोई पता नहीं है।

शादी के कुछ ही दिन बाद ये जोड़ा हनीमून के लिए Sikkim गया था, लेकिन इस जोड़े के अचानक लापता हो जाने से दोनों परिवारों की नींद उड़ चुकी है। हादसा कैसे हुआ? अब तक क्या पता चला है? और तलाश किस मोड़ पर है — आइए जानते हैं।

कौन हैं Kaushalendra Pratap और Ankita

कौशलेंद्र प्रताप और अंकिता की शादी हाल ही में 5 मई 2025 को संपन्न हुई थी। कौशलेंद्र प्रताप प्रतापगढ़ के राहाटीकर गांव के रहने वाले हैं और सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे। वहीँ अंकिता लखनऊ के मेदांता अस्पताल में मेडिसिन स्टोर डिपार्टमेंट की हेड, ICU मैनेजमेंट की भी जिम्मेदारी निभा रही थीं। दोनों ही शादी के बाद हनीमून पर Sikkim गए और फिर… वहां से लापता हो गए। जिनकी अब तक कोई खबर नहीं है।

कब गए हनीमून पर?

शादी के बाद 24 मई को दोनों सिक्किम पहुंचे थे घूमने के लिए! फिर अगले दिन 25 मई को मंगन जिले के चुंगथांग इलाके में ट्रैवल किया! उसके बाद 29 मई की रात दोनों गंगटोक लौट रहे थे! अब तक ये दोनों अपने परिवार के साथ कांटेक्ट में थे, और इस सुबह भी दोनों ने अपने परिवार वालों से बात की थी। उसी रात तेज बारिश में उनकी ट्रैवलर गाड़ी तीस्ता नदी में गिर गई! गाड़ी में Kaushalendra Pratap और Ankita के अलावा 8 और यात्री और एक ड्राइवर था — यानी कुल 11 लोग इस हादसे का शिकार हुए थे।

हादसा या कुछ और?

रिपोर्ट्स के अनुसार रात करीब 9 बजे भारी बारिश हो रही थी, जिसके कारण गाड़ी बेकाबू हो गई! बताया गया कि गाड़ी करीब 1000 फीट नीचे नदी में जा गिरी! चिंता की बात यह है कि 1 व्यक्ति की मौके पर मौत हुई, 2 घायल मिल गए, लेकिन बाकियों का कोई पता नहीं कि वो कहाँ है?

परिवार की ओर से क्या कहा गया?

अंकिता की मां ने बताया कि 29 मई की सुबह उनकी आखिरी बात बेटी से हुई थी, अंकिता ने बताया था कि वे घूमने निकले हैं! कौशलेंद्र के परिवार का भी उसी दिन संपर्क हुआ था, उन्होंने कहा था कि मौसम खराब है लेकिन सब ठीक है! मौसम ख़राब होने की वजह से इसके बाद से दोनों के फोन unreachable हो गए!

अब Kaushalendra Pratap के पिता शेर बहादुर सिंह समेत परिवार के 6 लोग सिक्किम पहुंच चुके हैं, खुद खोजबीन कर रहे हैं! अब तक जो सामान बरामद हुआ है, उसमें से कोई भी चीज उनके बेटे या बहू का नहीं है!

इस पर प्रशासन ने भी अपना बयान दिया है। मंगन के एसपी सोनम डेचू भूटिया ने बताया कि ये एक्सीडेंट तो हुआ है। गाड़ी नदी के किनारे मलबे में दबी हुई मिली है। हालाँकि शव बरामद नहीं हुए हैं, इसलिए इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गयी है। उनका कहना है कि मौसम खराब होने से राहत कार्य में मुश्किलें आ रही है, लेकिन फिर भी रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी हैं!

क्या Kaushalendra, Ankita और अन्य 8 लोग मिल जायेंगे?

प्रशासन का कहना है कि रेस्क्यू टीम अब भी घटनास्थल पर डटी है! हर दिन नदी किनारे तलाशी और गाड़ी निकालने की कोशिश हो रही है! परिवार की आस कमजोर नहीं पड़ी है, लेकिन वक्त के साथ बेचैनी ज़रूर बढ़ रही है

Conclusion:

ये एक कपल की love story नहीं — ये दो परिवारों की बेसब्र उम्मीद की कहानी है। 11 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब भी सबकी नजरें Sikkim की पहाड़ियों की ओर टिकी हैं। नार्थ ईस्ट में काफी जंगल हैं, खतरनाक इलाके हैं, और कपल के साथ ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। फिर भी हमारी यही दुआ है कि कौशलेंद्र और अंकिता सकुशल मिल जाएं — और ये खबर एक चमत्कारी वापसी में बदल जाए।

 

Latest News in Hindi

Sonam Raghuwanshi का Affair बना Meghalaya Murder का Motive? | DIG ने किया बड़ा खुलासा

Leave a Comment