Siddharth Chopra Wedding: Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी, Biography, Ex-Fiancé & Love Story

Breaking News: बॉलीवुड में भी शादियों का सीजन चल रहा है। अब Siddharth Chopra ने शादी (Siddharth Chopra Wedding) रचाई है, जो मशहूर एक्ट्रेस Priyanka Chopra के छोटे भाई हैं। बता दें Siddharth ने हाल ही में फरवरी 2025 में अभिनेत्री Neelam Upadhyaya से विवाह किया। उनकी रोका सेरेमनी अप्रैल 2024 में हुई थी, जिसके बाद अगस्त 2024 में सगाई समारोह भी आयोजित किया गया था। चलिए जानते हैं Siddharth की लाइफ, करियर, और उनकी लव स्टोरी के बारे में।

कौन हैं Siddharth Chopra? (Biography & Early Life)

Siddharth Chopra का जन्म 12 जुलाई 1989 को हुआ था। वह Priyanka Chopra के छोटे भाई हैं और उनके माता-पिता Madhu Chopra और स्वर्गीय Ashok Chopra भारतीय सेना में डॉक्टर थे। वह Priyanka से लगभग सात साल छोटे हैं।

Siddharth Chopra का करियर (Career & Profession)

Siddharth पेशे से एक एंटरप्रेन्योर हैं और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। उन्होंने Les Roches International School of Hotel Management, Switzerland से हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट की पढ़ाई की। इसके अलावा उन्होंने London Film Academy से फिल्म मेकिंग का कोर्स भी किया। The Mugshot Lounge (2014-2019): 2014 में, उन्होंने पुणे में एक रेस्तरां “The Mugshot Lounge” लॉन्च किया था, जिसे उन्होंने 2019 तक ऑपरेट किया। Purple Pebble Pictures: Siddharth अपनी मां और बहन के साथ इस प्रोडक्शन हाउस में भी जुड़े हैं, जो कई भाषाओं में फिल्में प्रोड्यूस कर चुका है। The Chopra Farms (2023): यह एक ऑर्गेनिक फार्मिंग प्रोजेक्ट है, जिसे Siddharth ने 2023 में लॉन्च किया।

Siddharth Chopra Relationships?

Siddharth Chopra की पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। उन्होंने कई बार शादी की प्लानिंग की, और अब फाइनली फरवरी 2025 में Neelam Upadhyaya से शादी कर पाए हैं। Neelam Upadhyaya साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं और तमिल-तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और फरवरी 2025 में उन्होंने शादी कर ली। उनकी रोका सेरेमनी अप्रैल 2024 में हुई थी, और अगस्त 2024 में उनकी सगाई और हस्ताक्षर समारोह संपन्न हुआ।

Siddharth Chopra की पुरानी सगाइयाँ

इस शादी की दिलचस्प बात यह है कि सिद्धार्थ पहले भी 2 लड़कियों के साथ शादी के लिए चर्चा में आ चुके थे, हालांकि शादी नहीं हुई। असल में साल 2014 में Siddharth और Kanika Mathur की रोका सेरेमनी हुई थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और शादी टूट गई। इसके बाद नंबर आया Ishita Kumar का, जब 27 फरवरी 2019 को, Siddharth और Ishita की रोका सेरेमनी मुंबई में हुई थी। इस दौरान Priyanka Chopra और Nick Jonas भी इंडिया आए थे। शादी अप्रैल 2019 में होने वाली थी, लेकिन ऐन वक्त पर Ishita की इमरजेंसी सर्जरी की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया। बाद में खबर आई कि यह शादी पूरी तरह से कैंसल हो गई। Ishita ने अपने सोशल मीडिया पर “Cheers to new beginnings” लिखकर एक पोस्ट शेयर की, जिससे उनके ब्रेकअप की खबरें पक्की हो गईं। कुछ समय बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया।

Siddharth Chopra की नेट वर्थ (Net Worth & Income Sources)

Siddharth की इनकम के कई सोर्स हैं: Purple Pebble Pictures से प्रोडक्शन इनकम, The Mugshot Lounge से रेस्तरां बिजनेस और The Chopra Farms से ऑर्गेनिक फार्मिंग। हालांकि उनकी एक्सैक्ट नेट वर्थ की जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, वह कई करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। Siddharth Chopra का करियर और पर्सनल लाइफ दोनों ही काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। हालांकि, 2025 में उन्होंने आखिरकार Neelam Upadhyaya से शादी कर ली और अब वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं।

Latest News In Hindi

Jeet Adani और Diva Jaimin Shah की शादी: Adani Group और Diamond Industry का Powerful Alliance

Leave a Comment