Raja Raghuwanshi के Murder के वक्त Sonam Raghuwanshi कहाँ थी और पहला हमला किसने किया? | जानिए पूरी साज़िश

Breaking News: Raja Raghuwanshi की मौत का मामला अब एक खुली साज़िश की तरह सामने आ रहा है। इस मर्डर के आरोप में Sonam Raghuwanshi समेत 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी इस वक्त Shillong पुलिस की रिमांड में हैं और बड़ी खबर यह है कि आरोपियों ने कबूल कर लिया है कि उन्होंने ही मर्डर किया था, वो भी Sonam Raghuwanshi के सामने। लेकिन कहानी सिर्फ गिरफ्तारी और कबूलनामे की नहीं है — इसमें शामिल हैं कई सवाल आखिर हत्या की प्लानिंग कब हुई? Sonam वारदात के बाद कहां-कहां गई? सबसे पहले हमला किसने किया? और सबसे बड़ा सवाल ऐसा क्यों किया, अगर प्रेमी के साथ रहना था तो शादी क्यों की? आइये जानते हैं इन सब सवालों के जवाब!

1) मर्डर के बाद Sonam Raghuwanshi कहाँ कहाँ गई?

आरोपियों के बयां के अनुसार 23 मई की दोपहर Raja की हत्या Shillong में हुई थी। इस वारदात में Vishal, Akash और Anand शामिल थे, हत्या के बाद तीनों आरोपी Guwahati चले गए। इस दौरान Sonam Raghuwanshi भी Guwahati गयी, लेकिन उनके साथ नहीं, ब्लकि अकेले और बाया रोड Guwahati पहुंची। उसके बाद उसने Indore की ट्रैन ली और वहां पहुंच गई।

पुलिस को खबर भी नहीं हुई, और Sonam Raghuwanshi 25 मई तक Indore में थी, उसी दिन उसके भाई ने Shillong में केस दर्ज कराया। इस दौरान Sonam Raghuwanshi को Indore में ठहराने का इंतज़ाम Raj Kushwaha (प्रेमी) ने किया था। इसके बाद 2 जून को जब Raja की लाश बरामद हुई, तब Raj ने Sonam को गाड़ी से उत्तर प्रदेश भिजवा दिया। इस दौरान Sonam को कुछ दिनों तक छिपाकर रखा गया, लेकिन वो गाजीपुर के पास के इलाकों में ही थी।

अब आयी 9 जून की रात, जब उसकी एक कॉल की वजह से पुलिस उस तक पहुँच गयी। असल में इस रात करीब 2 बजे Sonam काशी ढाबा पहुंची और वहीं से अपने भाई को कॉल किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया।

2) हत्या की साज़िश कब और कैसे हुई?

पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि Raja की हत्या उनकी ही प्लानिंग थी और Sonam Raghuwanshi भी शामिल थी। उनके बयान Indore Crime Branch ने varify किये हैं।

उनकी स्टेटमेंट की अनुसार Raja Raghuwanshi पर सबसे पहला वार Vishal उर्फ विक्की ठाकुर ने किया था, जो पहले से वहां हथियार लेकर आया था। Raja पर पीछे से हमला किया गया, और जब वह बेसुध हो गया, तो बाकी लोगों ने मिलकर उसे खत्म कर दिया। यही नहीं, Raja Raghuwanshi की बॉडी को छिपाने की भी प्लानिंग की गयी थी, जिसके तहत उन्होंने शव को पहाड़ी खाई में फेंक दिया गया, यह सोच कर कि शायद वो नहीं मिलेगी।

3) मर्डर प्लानिंग का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड?

पहले तो Raj Kushwaha पुलिस को ये बोल रहा था कि सोनम को दीदी बुलाता था, लेकिन अब उसने भी अपना जुर्म कबूल किया है। इतना ही नहीं, Raj Kushwaha ने बताया कि उसी ने Vishal, Akash और Anand को Shillong भेजने के लिए ₹40,000 दिए थे और खुद वो Indore में ही रुक गया था।

Vishal के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके घर से वही कपड़े बरामद किए, जो उसने वारदात के दिन पहने थे। फिलहाल ये कपड़े फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं ताकि पुष्टि की जा सके कि उन पर Raja का खून मौजूद है या नहीं।

raja-raghuwanshi-murder-sonam-raghuwanshi-role-vishal-confession

4) क्या Sonam मौके पर थी?

पुलिस अधिकारी ACP Poonam Chand Yadav ने बताया कि जब Raja की हत्या हो रही थी, उस वक्त Sonam भी वहीं मौजूद थी। कितना चिंताजनक है कि आप अपने पति को सामने मरते हुए देख रहे हैं, और मरवा रहे हैं। लेकिन इसका मतलब ये है कि Sonam केवल साजिशकर्ता नहीं, बल्कि मौके पर रहकर हत्या का हिस्सा भी बनी।

फिलहाल पुलिस अब केस की और जाँच कर रही है। जो 5 आरोपी हैं, वो फिलहाल Shillong पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे आगे की पूछताछ और सबूतों की तलाश की जा रही है। खास तौर पर फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतज़ार हो रहा है और कॉल रिकॉर्डिंग्स की तलाश जारी है, हो सकता है कोई और बड़ा रहस्य सामने आये।

5) सोनम ने राजा से शादी क्यों की?

फिलहाल इस सवाल का जवाब सोनम ही जानती है। उसने खुलकर इस बारे में कुछ कहा नहीं, लेकिन इस मर्डर में Sonam Raghuwanshi का होना इस बात का सबूत है कि वो Raja Raghuwanshi के साथ नहीं रहना चाहती थी। शादी के पीछे चाहे समाज का दबाव हो या पैसो का लालच, लेकिन इस शादी ने कई जिंदगियां बर्बाद की हैं।

सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले कुछ समय से कपल के बीच ऐसे केस लगातार बढ़ रहे हैं, खासकर दिल्ली, यूपी और बिहार जैसे एरियाज में। ऐसे में हर किसी को यह समझना चाहिए कि भले ही शादी मत करो, लेकिन समाज के दबाव के तले दबकर किसी मासूम की जान ना लें। क्योंकि कानून और सच का सामना कभी न कभी आपको जरूर करना पड़ेगा।

Conclusion:

Raja की हत्या एक जघन्य हत्या से कहीं ज़्यादा — एक सोची-समझी साजिश है। सबसे ज्यादा Sonam Raghuwanshi के एक्शन पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है। हालाँकि जब अब सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, और उनके बयान के मुताबिक सोनम भी इस हत्याकांड का हिस्सा रही है, तो यह रिश्तों की धोखाधड़ी, पैसों का लेन-देन और calculated planning का केस है। अब देखना ये होगा कि आने वाले हफ्तों में जांच और किन परतों को खोलती है।

 

Latest News in Hindi

Sikkim Accident में लापता हुआ Pratapgarh का कपल | 11 दिन से गायब, पिता ने कही दिल छू लेने वाली बात

Leave a Comment