Breaking News: हाल ही में The Great Indian Kapil Show में बॉलीवुड सुपरस्टार Salman Khan आये, जिस दौरान उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वो 3 गंभीर neurological health conditions से जूझ रहे हैं — Brain Aneurysm, AV Malformation और Trigeminal Neuralgia। इसके बावजूद, वो अपनी फिल्मों में हाई-ऑक्शन स्टंट्स करते रहते हैं। ये तीनों बीमारियां दिमाग से जुड़ी हैं, आइए समझते हैं ये क्या होती हैं, इनके लक्षण और सम्पूर्ण जानकारी।
1) Brain Aneurysm क्या होता है?
Brain Aneurysm की यह बीमारी जानलेवा हो सकती है। Brain aneurysm मतलब दिमाग की artery में एक weak spot बन जाना, जो balloon की तरह फूलकर blood से भर जाता है। जब ये फूटता है, तो उस व्यक्ति को hemorrhagic stroke हो सकता है — ये जानलेवा भी हो सकता है। Brain Aneurysm की सबसे बड़ी Problem ये है कि जब तक ये फूटता नहीं, तब तक इसके symptoms नजर नहीं आते।
Also Read: Snoring: खर्राटों से हो सकता है Heart Failure का रिस्क; जानिए Experts की Warning और Solutions
Brain Aneurysm Symptoms
इसके लक्षणों की बात करें, तो अचानक सिर दर्द (headache), देखने में दिक्कत, मतली और गर्दन में अकड़न महसूस होती है। इसलिए अगर आपको ये लक्षण नज़र आते हैं, तो चेकअप जरूर करवाएं। Early detection के लिए brain imaging ज़रूरी है। अगर इसके फूटने से पहले आपको पता चल जाये, तो इसका इलाज़ surgery से किया जा सकता है।
2) AV Malformation (AVM) क्या है?
AV Malformation यानी arteries और veins का abnormal tangle. इसका मतलब blood सही flow में नहीं रहता, जिससे दिमाग में bleeding या seizures हो सकते हैं। इसके लक्षणों की बात करें, तो गंभीर सिरदर्द, दौरे, कमजोरी या बोलने में समस्या होती है। हालाँकि इसे Surgery या radiation therapy से treat किया जाता है।
Also Read: इस Cooking Oil में खाना पकाने से याददाश्त तेज और Dementia का खतरा 28% कम — Experts का दावा
3) Trigeminal Neuralgia क्या है?
Trigeminal Neuralgia एक rare chronic pain disorder है, जिसमें व्यक्ति को face में अचानक और बहुत तेज electric shock जैसा दर्द होता है। इसकी वजह से हमारे नर्वस सिस्टम की Trigeminal nerve पर असर पड़ता है, जो face से brain तक sensations भेजती है। Trigeminal Neuralgia के लक्षणों में ब्रश करते समय, खाना खाते समय या यहां तक कि बात करते समय अचानक चेहरे पर दर्द होता है। इससे राहत पाने के लिए आपको दवा, नर्व ब्लॉक या माइक्रोवैस्कुलर डीकंप्रेसन सर्जरी करवानी पड़ती है।
Salman ने show में कहा — “Hum ribs तुड़वा रहे हैं, bones break हो रही हैं लेकिन काम नहीं रोकेंगे।” उनका ये attitude fans के लिए inspiration है कि कोई भी health challenge आपके dreams को रोक नहीं सकता। अगर आपको भी frequent severe headache, face pain या unexplained दौरे पड़ते हैं, तो ignore मत करें। शुरुआत में पता चल जाये, तो बड़ी से बड़ी बीमारी को रोका जा सकता हैं।
💡Did You Know?
सिर्फ 1% लोग ही जानते हैं कि Trigeminal Neuralgia को ‘Suicide Disease’ भी कहा जाता है — क्योंकि इसकी pain इतनी तेज़ होती है कि मरीज सहन नहीं कर पाते।
Latest news in Hindi
Sana Makbul Liver Cirrhosis: Experts से जानिए Autoimmune Hepatitis, Causes, Symptoms & Treatment

A research-based writer, content strategist, and the voice behind Dhara Live. With 7+ years of experience in print and digital media, I specialize in creating stories that are not just informative, but also engaging, thought-provoking, and search-friendly.
Over the years, I’ve worked with media houses like Divya Himachal, created academic content for Chandigarh University, and written everything from YouTube explainers to press releases. But what drives me the most is writing content that sparks awareness, curiosity, and real conversations.
At Dhara Live, I focus on trending topics—from geopolitics, health, and finance to AI—all explained in details, the way we naturally speak and think. I believe every reader deserves content that is accurate, easy to understand, and never boring.