Sonam Raghuwanshi गाजीपुर में जिन्दा मिली; पति Raja Raghuvanshi की हत्या में शामिल?

Meghalaya Honeymoon Murder: 11 मई 2025 को इंदौर के Raja Raghuvanshi और Sonam Raghuwanshi की शादी हुई थी। उसके बाद 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए। लेकिन इस romantic trip का अंत हुआ एक खतरनाक twist के साथ — 2 जून को राजा की लाश शिलॉन्ग के एक खाई में मिली। तभी से सोनम गायब थीं।

#SonamRaghuwanshi मिली कहां और कैसे?

घरवालों को 8 जून को सोनम का कॉल आया — वो गाजीपुर (Uttar Pradesh) में थीं। परिवार ने तुरंत Indore Police को अलर्ट किया। Ghazipur पुलिस ने एक ढाबे से सोनम को डिटेन किया और अब उन्हें सेफ हाउस में रखा गया है।

Raja Raghuvanshi के मर्डर में सोनम का हाथ?

Meghalaya के CM Conrad Sangma ने tweet किया — “तीन आरोपी हिरासत में हैं और महिला ने सरेंडर किया है।” वहीं DGP ने हिंट दिया कि सोनम भी इस मर्डर में इन्वॉल्व हो सकती हैं।

क्या मिला CCTV में? और क्या बोले गाइड?

एक लोकल गाइड ने बताया कि कपल के पीछे 3-4 लोग थे, जो हिंदी में बात कर रहे थे — unusual बात थी, क्यूंकि मेघालय में अधिकतर लोकल भाषाएं बोली जाती हैं। एक 4 मिनट 53 सेकंड का CCTV फुटेज सामने आया है — जिसमें सोनम उसी जैकेट में दिख रही हैं, जो बाद में राजा की बॉडी के पास से मिली थी।

सोनम की मां ने कहा — “बेटी मिल गई है, लेकिन दामाद की हत्या किसने की, ये पता लगना जरूरी है।” राजा के परिवार और सोनम के भाई ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक से मदद मांगी थी। 2 जून को आखिरी बार सोनम ने राजा की मां से फोन पर बात की थी — कहा था: “यहां जंगल है, कुछ नहीं है…” और फिर उसी दिन राजा की बॉडी मिली।

अब सवाल ये उठते हैं:

  • क्या सोनम इस साजिश का हिस्सा थीं?
  • जिन तीन लोगों को पकड़ा गया है, क्या वो सोनम के जान-पहचान वाले हैं?
  • और वो चौथा आरोपी जो अभी भी फरार है — उसका link क्या है?

Conclusion:

ये मामला सिर्फ एक murder नहीं — emotional betrayal, criminal planning और conspiracy का blend लग रहा है। क्या प्यार के नाम पर रची गई कोई साज़िश? जांच से धीरे-धीरे परतें खुलेंगी और सच सामने आएगा।

 

Latest News in Hindi

Meghalaya Honeymoon Murder Case: Raja की हत्या, Wife अब तक लापता — जानिए पूरी कहानी

Leave a Comment